Welcome to Padam Dhiman Website

         About Astro Padam Dhiman

लालकिताब की आचार संहिता में कहा गया है कि  मनुष्य जन्म बहुत ही भाग्य से मिला है,खाने पीने और  राज करने के लिये जानवर भी अपने मन की कर लेते  है,लेकिन जो इस संसार में पैदा होने के बाद दूसरों के  काम नही आया तो उसका जन्म लेना भी बेकार ही  हुआ,संसार में जितने भी महापुरूष हुये है,वे तभी  आजतक जाने जाते,कि उन्होने अपने मनसा,वाचा और  कर्मणा जन हित के काम किये है,ज्योतिष की शुरुआत  मेष राशि से शुरु होती है,कालपुरुष का वह पहला तीस डिग्री का भाग है,और अन्ग्रेजी में इसका नाम Aries भी है,और Ram भी है. अब पहले का अर्थ अन्ग्रेजी में ही जाने तो "A" rise होने को ही पहला भाग माना है,यानी ए उग रहा है,जबकि राम में आर तो हैं,और एम हूँ,अपनी उपस्थिति दे रहा है,फ़िर अन्तर कहां है,अन्तर तो हमारे दिलों में तभी आ जाता है,जब हम किसी को जान पहिचान नही पाते है,इसलिये अपने को अन्तर में डालने से पहले अपने अन्तर को जानिये कि वहां वास्तव में क्या है,संसार में जितने भी लोग पैदा होते है,हुये है,और होंगे,लेकिन आजतक जो लोग भी 6 फ़रवरी को पैदा होने वाले लोगों के बारे में अच्छा कहा जा सकता है,उतना किसी भी तारीख में पैदा होने वाले लोगों के बारे में नही कहा जा सकता है,आपका अगर कोई जानकार या परिवार में ही इस तारीख को पैदा हुआ है,तो अपने आप उसका स्वभाव देख सुन कर समझ सकते है.

 

Padam Dhiman

Kurukshetra, Haryana.

Mobile-
+91-9813975035

padam.dhiman786@gmail.com
http://www.padamdhiman.page4.me