Welcome to Padam Dhiman Website

शनि की साढेशाती

प्राणी जगत मे जीव का आना और जाना निश्चित है। जीव को पृथ्वी पर परिवर्तन करने के लिये भेजा जाता है। उसके कुछ कार्य पृथ्वी पर नियत होते है। उन कार्यों को करने के बाद उसे दूसरे कार्यों को करने के लिये अलग अलग रूप में भेजा जाता है। उन रूपों का अलग अलग तरह के जीवों में वर्गीकरण किया जाता है। सभी जीवों और वनस्पतियों सूक्ष्म और बृहद रूपों में जीव को जीव की सहायता के लिये भेजा जाता है। सभी जीवों की उत्पत्ति जल में थल में वायु में पैदा की जाती है,और सभी को एक दूसरे का नियम से सहायता करने के लिये एक दूसरे के कार्य बांट कर भेजा जाता है। सभी ग्रह अपनी अपनी शक्ति से जीव को पूरित करते है और उस शक्ति का प्रयोग जीव परिवर्तन में इस पृथ्वी पर करता है। मनुष्य के अन्दर केवल बुद्धि नामकी शक्ति प्रदान की जाती है,और उस बुद्धि से वह अपने अपने अनुसार कार्य पृथ्वी पर पूर्ण करता है और दुबारा से उसकी चाहत के अनुसार इस जगत में भेजा जाता है और उसने अगर कार्य पूर्ण कर लिये है तो उसे वापस आने जाने की क्रिया से मुक्त कर दिया जाता है। जिस प्रकार से सूर्य रोशनी देता है ऊष्मा देता है जीवन शक्ति देता है वैसे ही चन्द्रमा पानी और मन की सोच देता है,मंगल पराक्रम को देता है बुध बुद्धि और संचार की क्रिया और महसूस करने की शक्ति को देता है गुरु शिक्षा और सभी से आपसी सम्बन्ध स्थापित करने की क्रिया शक्ति को देता है,शुक्र परिवर्तन के समय में की जाने वाली सजावट की क्रिया शक्ति को देता है शनि कर्म करने का अधिकार और कर्म करने की शक्ति के साथ क्रिया के दौरान काम करने के बाद सीखने और किये जाने वाले कार्यों से थकने के बाद आराम करने के साधन देता है,राहु किये जाने वाले कार्यों में अचानक परिवर्तन करने की शक्ति देता है,केतु हर जीव के अन्दर सहायता के रूप में शरीर के अंगों सह्ति संसारिक प्राणियों के रूप में अपनी अपनी क्रिया से सहायता के लिये पैदा करता है। क्रियाओं को करने के बाद जीव के द्वारा जो गल्ती होती है और जो कार्य सुचारु रूप से नही किये जाते है या जिन कार्यों के दौरान कार्य नियम से नही किये जाते है,अथवा जीव अपनी बुद्धि के अनुसार जो कार्य जिस समय पर किया जाना था उस कार्य को उस समय पर नही करता है तो शनि उस जीव को अपने अपने समय में कार्य को दुबारा करने के लिये या कार्य को कठिन अवस्था में करने के लिये अपने समय को देता है। जो कर्म मनुष्य के द्वारा समय पर नही किया गया है,या समय पर उस कार्य की शिक्षा अपने ऐशो आराम के कारण नही ले पाया है तो शनि उस कार्य को करने के लिये प्रेक्टिकल रूप से कार्य को करने की शिक्षा देता है। अक्सर जीव कभी अपने अपने अनुसार कार्य नही करता है,अगर वह करता भी है तो उसे आराम करने की अधिक तलब होती है,आराम के साधनों के लिये वह तरह तरह के प्रयोग करता है और कार्य को पूरा करने के लिये वह नियत समय का उपयोग नही करता है,इन सब के लिये शनि उस किये जाने वाले कार्य को करने के लिये अपने अपने अनुसार उन साधनों से दूर करता है जो कार्य मनुष्य अपने आराम के लिये करने के लिये उद्धत रहता है। प्रत्येक ग्रह अपने अपने अनुसार मनुष्य को कार्य करने की शिक्षा देता है। उन शिक्षाओं में सूर्य देखने के बाद कार्य करने की शिक्षा देता है,चन्द्रमा सोचने के बाद कार्य करने की शिक्षा देता है,मंगल हिम्मत से कार्य करने की शिक्षा देता है,बुध पूंछ पूंछ कर और महसूस करने के बाद कार्य करने की शिक्षा देता है,गुरु सम्बन्ध बनाकर और शिक्षा को लेकर ज्ञान को बढा कर कार्य करने की शिक्षा देता है,शुक्र भावनाओं को और प्रतिस्पर्धा को सामने रखकर एक दूसरे की कला को विकसित करने के बाद कार्य को करने की शिक्षा देता है,शनि मेहनत और कठिन समय में अन्धेरे में बिना साधनों के कार्य करने की शिक्षा देता है,राहु छुपी हुयी शक्ति के रूप मे कार्य करने की शिक्षा देता है,केतु सहायता लेकर कार्य करने की शिक्षा को देता है। जीवन में शनि का समय उन्नीस साल का होता है,और अन्य ग्रहों का अलग अलग समय नियत किया गया है। लेकिन शनि का साढेशाती का समय जीवन में लगभग छ: बार आता है,जिसमें तीन बार ऊपर उठने का और तीन बार नीचे गिरने का होता है। इस उठने और गिरने के समय में मनुष्य को कठिन समय का उपयोग करना पडता है,लेकिन जैसे ही वह कठिन समय को व्यतीत कर लेता है तो उसे आगे के जीवन में दूसरे ग्रहों से सम्बन्धित कार्य करने में दिक्कत नही आती है,वह अपने को किसी भी समय की विकट परिस्थितियों में काम करने का आदी हो जाता है।

ज्योतिष से साढेशाती का समय

जन्म राशि और नाम राशि से साढेसाती का समय जीवन में छ: बार आता है जिसमें तीन बार ऊपर उठाने का और तीन बार नीचे गिराने का माना जाता है। अक्सर साढेशाती का असर मनुष्य के चलते वाले नाम से अधिक माना जाता है। चन्द्र राशि से ही साढेशाती का प्रभाव अधिक होता है,कारण चन्द्रमा का रूप पानी के रूप में और मानसिक शक्ति से माना जाता है,शनि का प्रभाव बर्फ़ की तरह से ठंडा होता है काले अन्धेरे के रूप में यह जीवन में आता है,अगर व्यक्ति ने महसूस करने की शक्ति के साथ पराक्रम को पहले से इकट्ठा किया तो वह अपने साढेशाती के समय को आराम से गुजार जाता है। अगर वह अपने ऐशो आराम में लगा रहा और जीवन के पूर्व में ली जाने वाली शिक्षाओं को ध्यान से नही ग्रहण किया है,अपने अनुसार मनुष्य से सहायता लेने वाले कारकों को सहायता नही दी है,अपने धर्म को समाज को अपने साथ जीवन को गुजारने वाले लोगों को अपने निजी स्वार्थ के कारण दूर रखा है,भोगों की आदत मन में लेकर जो कार्य किये जाने थे उन्हे नही किया है,जीव जन्तु और प्रकृति के सहायक कारकों को अपनी जीभ और शरीर की पूर्ति के लिये बिना अपराध या बिना किसी कारण के हनन किया है तो शनि की साढेशाती के समय में उन सभे कारकों का बदला यह शनि लेकर मनुष्य को सही राह पर चलने की क्रिया को देता है। नाम या जन्म राशि से उठती हुयी साढेशाती बारहवें भाव,पहले भाव और दूसरे भाव के समय में शनि के गोचर के समय में देती है,नाम राशि या जन्म राशि गिरती हुयी साढेशाती शनि जब छठे भाव मे सातवें भाव में और आठवें भाव में गोचर करता है तब मिलती है। जब कठिन समय आता है तो लोग इस साढेशाती के प्रभाव से अपने अपने अनुसार भटकने लगते है,किसी धर्म से सम्बन्धित काम किया जाता है तो धर्म से सहायता देने वाला धर्मी हो जाता है,और सहायता देने के लिये हां या ना कुछ नही कर पाता है,अर्थ से सम्बन्धित सहायता लेने के लिये जिससे कोशिश की जाती है तो वह धन के लिये कभी हां और कभी ना करता है,कठिन काम करने के बाद केवल भोजन कभी कभी मिल जाता है,पत्नी पति और संतान के मामले में यह उनके द्वारा अधिक मांग करने और उनके द्वारा भटकने के कारण और अधिक दुख पैदा करने का असर देता है,अगर व्यक्ति मरना भी चाहे तो यह साढेशाती या तो मरने नही देती है और मरने भी देती है तो बहुत बुरी मौत देती है।

साढेशाती के समय में अन्य ग्रहों की सहायता

साढेशाती के समय में सूर्य सहायता देने के लिये तैयार होता है या सूर्य से सहायता देने के लिये कोशिश की जाती है तो सूर्य अपने अनुसार कार्य करने के लिये कहता है,लेकिन जातक पर शनि का असर होने के कारण वह सूर्य से की जाने वाली बातों और व्यवहार से दूर रहना चाहता है,सूर्य को पिता और जातक के ऊपर शनि का प्रभाव होने जातक को पुत्र माना जाये तो सूर्य शनि की पिता पुत्र की तरह से लडाई मानी जा सकती है।सूर्य अगर रोशनी का और दिन का राजा है तो शनि अन्धेरे और रात का राजा है,दोनो के मिलने का समय सुबह और शाम को होता है,या अन्धेरे से उजाले की तरफ़ जाने के समय या उजाले से अन्धेरे में जाने का समय माना जाता है। जातक के पिता के व्यवहार अगर अपने पिता से नही मिलते है तो जातक का पुत्र भी जातक से विद्रोह अपने अनुसार अपनी प्रक्रुति से करता है। सूर्य से सहायता लेने के वक्त अगर मनुष्य पिता से बनाकर चले और अपने पुत्र का कहना माने तो शनि अपने असर को कम करता है,और जीवन में मिलने वाली ठंडक में ऊष्मा का प्रभाव मिलता है,अगर वह धन से सम्बन्धित है तो धन के लिये और शरीर से सम्बन्धित है तो शरीर के लिये आराम देने वाला माना जाता है,अगर पिता पहले ही गुजर गये है तो पिता की आत्मा की शांति के लिये किये जाने वाले पितृ तर्पण आदि से जो अपने अपने धर्मों के अनुसार किये जाते के करवाने से या करने से शांति मिलती है,लेकिन शनि की साढेशाती को तो सहन करना ही पडेगा,शरीर के मामले में जरा सा चूकने पर शरीर पर शनि अपना असर देगा धन के मामले में जरा सा चूकने पर धन पर शनि अपना असर देगा,अक्सर साढेशाती के समय व्यक्ति को धन पर अधिक मार झेलनी पडती है,और जातक का बहता हुआ धन जो व्यापार नौकरी आदि से प्राप्त होता है वह फ़्रीज हो जाता है,यानी मनुष्य अपने ही धन को प्रयोग नही कर सकता है,उसे पता है कि उसके पास इतना धन है लेकिन वह या तो किसी सम्पत्ति के विवाद में फ़ंसा होगा या फ़िर उसने कोई मशीन या सामान ऐसा ले लिया होगा जो पास में तो है लेकिन वह या तो बिक नही रहा है या उसके अन्दर कोई ऐसी कमी है जिससे कोई उसे खरीद नही रहा है। इसी प्रकार से नौकरी करने वालों के साथ होता है,या तो नौकरी में नौकरी करवाने वाला पैसा नही दे रहा है,या किसी काम से नाखुश होकर कोई आरोप लगा दिया गया है,जिससे आरोप से मुक्ति के पहले नौकरी भी नही छूटती है और धन भी नही मिलता है,काम भी करना पड रहा है और धन भी नही मिल रहा है। इसी प्रकार से धन के लिये जो दुकान आदि की जाती है उसके अन्दर कोई सामान ऐसा लाकर रख लिया है जो बिकता नही है,या पहले ग्राहकों को जो सामान दिया जाता था उसके अन्दर अधिक मुनाफ़ा अन्जाने में कमा लिया है लेकिन उसी सामान को बाजार में कम मूल्य पर उसी ग्राहक के द्वारा ले लेने पर वह दुकान करने वाले के प्रति अपनी राय अन्य लोगों को बिना किसी कारण के देना शुरु कर देता है कि अमुक दुकानदार तो लुटेरा है और वह कम कीमत के सामान को अधिक कीमत में बेचता है,जिससे उसके जानकार और फ़िर जानकारों के जानकार उसके पास आना बन्द कर देते है,भले ही उसने वह सामान बेचना बंद कर दिया हो लेकिन पहले की चलने वाली बातें उसे अपना व्यवसाय नही करने देती है। इसी प्रकार से चन्द्र से सहायता लेने के लिये जब जातक कोई चन्द्रमा से सम्बन्धित उपाय करता है तो चन्द्रमा भी कुछ कहने के लिये तैयार नही होता है और अधिक चन्द्रमा का उपाय लिया जाये तो वह भी जातक की तरह से धीरे धीरे चुप होना शुरु हो जाता है,और अधिक दबाब चन्द्रमा पर दिया जाये तो वह भी फ़्रीज होना शुरु हो जाता है। मंगल से उपाय लेने और मंगल के उपाय करने के लिये जब कोई बात की जाती है तो मंगल की गर्मी भी अधिक शनि के प्रभाव के कारण शांत होनी शुरु हो जाती है और मंगल खुद जो चन्द्रमा के सहारे चलता है धीरे धीरे फ़्रीज होना चालू हो जाता है अपने रंग को तो बरकरार रखता है लेकिन उसकी शक्ति खत्म हो जाती है,बुध से उपाय लेने पर जब कोशिश की जाती है तो बात करने की शक्ति और महसूस करने की शक्ति भी बिना चन्द्रमा के नही प्रयोग में ले सकते है,वह भी या तो समय पर बात की नही जा सकती है या समय पर उपयोग में करने पर उसका गलत प्रभाव आना शुरु हो जाता है,अथवा की जाने वाली बातें और महसूस करने की ताकत ही खत्म हो जाती है,गुरु से उपाय लेने की कोशिश की जाती है तो गुरु भी शनि के असर से धर्मी हो जाता है,जातक जैसे बात करता है वैसी ही बात करने लगता है सहायता के समय हां मे हां और ना में ना करना शुरु कर देता है,जातक को किसी से दस रुपये पहले के उधारी के लेने है और वह गुरु का सहारा लेकर उसके पास मांगने जाता है तो जिससे दस रुपये लेने है वह अपने घर पर दो रुपये के लिये लड रहा होता है,गुरु का असर होने के कारण जातक अपनी जेब से दो रुपये और देकर उसके घर की लडाई को समाप्त करने के बाद खाली हाथ वापस आजाता है,इसी प्रकार से शुक्र से सहायता लेने के कारण अधिक से अधिक भौतिकता में शुक्र अपने कारणों से भेज देता है,दिमाग में जो भी धार्मिक बातें होती है उनको भी निकाल कर बाहर कर देता है,दिखाने के लिये तो वह बहुत करने की कोशिश करता है लाखों करोडों के स्वप्न दिखाने लगता है लेकिन देता कुछ नही है,शनि का प्रभाव शनि से दूर करने पर जो काम हाथ में होते है उन कामों के स्थान पर और काम बढ जाते है,और जातक पहले के ही काम करने के कारण अधिक थक गया होता है,इसलिये मिलने वाले कामों को वह नही कर पाता है,राहु से सहायता लेने के लिये वह जैसे ही जाता है तो या तो उसे सहायता पूरी तरह से मिल जाती है या वह जिस काम के लिये सहायता लेने के लिये गया था वह पूरी तरह से ही समाप्त हो जाता है,या जातक ही समाप्त हो जाता है,शनि के लिये सहायता जब केतु से ली जाती है तो सहायताये मिलने लगती है,जातक को धीरे धीरे सहारा मिलने लगता है और उसे अपने किये जाने वाले कामों में दम मिलने लगती है,केतु की सहायता मिलते ही गुरु अपना काम करने लगता है गुरु के साथ आते ही सूर्य भी अपना काम करने लगता है जैसे ही सूर्य अपने काम को करता है मंगल भी अपनी दम भरने लगता है और मंगल के आते ही बुध महसूस करने की शक्ति देने लगता है,जैसे ही काम चालू होते है वैसे ही शुक्र अपने अपने अनुसार सामने खडा होकर जी हुजूरी करने लगता है।

साढेशाती में शनि का बारहवें भाव में असर

बारहवां भाव जीवन की श्रेणी का अन्तिम भाव माना जाता है। ग्रह जब अपने अपने समय में बारहवें भाव में पहुंचते है तो वे अपने अपने अनुसार अपना अपना जीवन समाप्त करते है। लगन में जाकर उनका पुनर्जन्म होता है और वे अपनी अपनी जिन्दगी को नये शिरे से शुरु करने का असर शुरु कर देते है। सूर्य बारह महिने में अपना जीवन यहाँ समाप्त कर देता है और नये जीवन के लिये लगन में आगे चला जाता है,और जीवन के एक साल की समाप्ति हो जाती है,आगे की साल की शुरुआत वह लगन में जाकर शुरु कर देता है,चन्द्रमा सत्ताइस दिन में आकर अपने जीवन को यहाँ समाप्त कर लेता है और जीवन के एक माह की समाप्ति यहाँ हो जाती है लगन में जाकर फ़िर से नये मान की शुरुआत करना शुरु कर देता है,मंगल भी यहाँ तक आते आते लगभग एक से सवा साल का समय ले लेता है,और जितना भी पराक्रम हिम्मत साहस वह अपने समय में बटोर पाता है इस स्थान पर आकर उसे बिखेर कर लगन में जाकर नये पराक्रम को हिम्मत को साहस को भरना शुरु कर देता है,शरीर के पूरे गंदे खून की सफ़ाई इसी भाव में आकर मंगल करता है,बुध भी सूर्य के आगे पीछे रहकर महसूस करने की शक्ति और अपने संचार की सुविधा को यहां पर आकर समाप्त कर देता है फ़िर लगन में जाकर फ़िर से शुरु आत करता है,गुरु भी अपने अनुसार सम्बन्धों की समाप्ति इस स्थान पर करता है और नये शिरे से सम्बन्ध बनाने के लिये फ़िर से लगन में जाकर नये शिरे से अपने सम्बन्ध स्थापित करना शुरु कर देता है,शुक्र भी यहां तक आकर अपने जीवन की साजसज्जा को सम्पत्ति को बढा देता है और फ़िर लगन में जाकर नयी सम्पत्ति और शरीर के सौंदर्य को नये प्रकार से बनाना शुरु कर देता है,शनि भी पुराने कार्यो और रहने के स्थानों में अपना बदलाव करना शुरु कर देता है,जो भी शरीर स्थान कार्य आदि होते है सभी को समाप्त करने के बाद लगन में जाकर नये निर्माण को नये काम को नये रहने के स्थान को और नये नय बदलाव के प्रयोगों को करना शुरु कर देता है.राहु और केतु उल्टे चलते है,वे सही काम को तो लगन में ही छोड देते है और खराब कामों को लेकर सीधे ही समाप्ति की तरह बारहवें भाव में रख देते है,इसके अलावा केतु का कार्य भी अजीब होता है जो बारहवें भाव में सामान सभी ग्रहों के द्वारा समाप्त हो जाता है,उस सामान से जो काम लायक सामान बच जाता है उसे लेकर ग्यारहवें यानी लाभ भाव में लेजाकर पटक देते है,यही कार्य राहु का होता है,वह बारहवें भाव की बची शक्तियां अपने साथ लेकर ग्यारहवें भाव में चला जाता है,और उससे जातक को आगे के जीवन में फ़ायदा देने की कोशिश करता है। शनि बारहवें भाव में जाने से पहले जातक के ग्यारहवें भाव में होता है,जातक को लाभ भाव में होने के समय वह अधिक फ़ायदा का लालच देकर अधिक आराम का लालच देकर जातक के द्वारा पाले गये शरीर को जातक के द्वारा जमा किये धन को जातक के द्वारा पहले से बनाये गये घर आदि को अपने अपने अनुसार समाप्त करता है,जैसे शरीर की पालना के गयी है तो उसे लेजाकर घर से दूर पटक देगा जहां उसकी पहले की सभी उपयोग वाली वस्तुयें बदल गयी होंगी,वे नये अनुसार से जातक के द्वारा प्रयोग करने से और पहले की आदत को बदलने से जातक को कष्ट होगा,वह धीरे धीरे पुरानी आदतें पुराने रहने के साधन और कार्य आदि भूलता चला जायेगा,उसके शरीर के बाल खाल आदि में बदलाव आना शुरु हो जायेगा,जहां भी वह रह रहा होगा,वहीं के जलवायु के अनुसार उसका शरीर पनपने लगेगा,और पहले के शरीर का खात्मा होना शुरु हो जायेगा,पुराने निवास को समाप्त कर दिया जायेगा,नये निवास के निर्माण के लिये कोशिश की जाने लगेंगी,पुराने काम दूर जाने लगेंगे नये काम सामने आने लगेंगे,आदि बातें शनि के द्वारा प्रदान की जाती है,जैसे जातक का जन्म हुआ उस समय शनि की डिग्री कम थी तो जातक का बदलाव कम दूरी पर होगा,और जातक का जन्म अधिक डिग्री पर हुआ है तो जातक के शनि के बारहवें भाव में जाने के समय जातक का विदेश जाना और जन्म स्थान से दूरी बनाना जरूरी हो जायेगा,इसके साथ ही जातक के शनि को यह भी समझना पडेगा कि शनि पैदा होने के समय स्थिर राशि में था या अस्थिर राशि में था या द्विस्वभाव राशि में था,अगर स्थिर राशि में है तो उसके साथ जो भी काम होगा वह हमेशा के लिये ही होगा,जैसे उसने अगर स्थान रहने वाला बदला है तो हमेशा के लिये ही बद्ल लेगा,अस्थिर राशि में है तो वह उस स्थान को बदलेगा भी और समय आने पर वापस भी आयेगा,द्विस्वभाव में अगर है तो वह दूसरा निवास भी बनायेगा और जहां रह रहा है वहां भी रहेगा.इसी प्रकार से कार्यों के लिये माना जाता है.लेकिन एक बाद याद कर लेनी चाहिये कि शनि स्वयं में असमर्थ है,उसके दो सहयोगी राहु और केतु उसकी शक्ति है,राहु उसे बनाने या बिगाडने की हिम्मत देता है और केतु बिगाड कर दुबारा से बनाने या बनाकर दुबारा से बिगाडने की हिम्मत देता है,शनि इन दोनो छाया ग्रहों की सहायता से ही सभी बाकी ग्रहों की शक्ति को अवशोषित करता है और जातको देता है।

लगन में शनि का साढेशाती के समय का प्रभाव

लगन को जन्म स्थान माना जाता है,यहां से चन्द्र राशि से या नाम राशि से कोई भी ग्रह अपना नया जीवन शुरु कर देता है। शनि इस भाव में पुराने सभी कार्यों स्थानों और सामानों को त्याग कर नये काम स्थान और सामान आदि की पूर्ति चालू करने का कार्य करता है,नौकरी करने वालों के लिये ट्रांसफ़र आदि करवाने के बाद काम का बदलाव करता है,व्यवसाय करने वालों को व्यवसाय को बदल कर या व्यवसाय में कोई दूसरा रूप शामिल करने के बाद नये व्यवसाय को नये नाम से शुरु करता है,रहने वाले स्थान को भी नये स्थान के रूप में बदलने की क्रिया करता है,जब कोई नया रूप सामने होता है तो जातक को नये काम के लिये जद्दोजहद तो करनी ही होती है,नये स्थान पर जाने के बाद नये मकान का निर्माण नये पानी बिजली पेड पौधे आदि का बन्दोबस्त नये लोगों से जानकारी करना आदि माना जाता है,नये काम को करने के लिये भी नयी नयी विद्या नये नये सामान और नये नये लोगों से सम्पर्क करना पडता है,नये शरीर की गति को बदलने के लिये नये स्थान का पानी भोजन आदि की व्यवस्था से अपने शरीर को उसी पानी और हवा के अनुसार ढालना पडता है। इन कार्यों में जातक को बदलाव में जो परेशानी आती है वे अगर पहले से सही सीख लेकर जातक अपने कार्यों को करता है,झुक कर चलना जानता है तो शनि अपना असर कम देता है और जो अपने अहम के कारण कोई कार्य करना चाहते है बदले में किसी का अहसान भी नही लेना चाहते है,या अपने कर्मो या लोभ के कारण ऐसे स्थान पर चले गये है जहां भाषा व्यवहार सभी कुछ अलग ही है तो उन्हे बहुत कष्ट होता है,उस कष्ट से बचने के लिये जातको केतु का सहारा लेना जरूरी होता है,केतु का सहारा लेते ही जातक को अच्छे फ़ल मिलने लगते है,और वह धीरे धीरे अपने अनुसार आगे की बढोत्तरी करने लगता है।

दूसरे भाव में शनि की साढेशाती का प्रभाव

कालचक्र के अनुसार दूसरा भाव धन और भौतिक वस्तुओं के लिये जाना जाता है। इस भाव से हम अपने खास कुटुम्ब के बारे मे जानते है। इस भाव से पत्नी या पति का आठवां भाव भी माना जाता है,माता से इस भाव को ग्यारहवां और पिता से यह भाव छठा माना जाता है। वैसे तो पिता के लिये दसवां भाव ज्योतिष से मान्य है लेकिन धर्म,अर्थ,काम और मोक्ष के भावों से इस भाव को धर्म का भाव और खूनी रिस्ते के कारण जातक के लिये नवां भाव ही पिता के लिये माना जाता है। इस भाव से सम्बन्धित वस्तुओं में सामान में व्यक्तियों में सम्बन्धों में सभी स्थानों में शनि का प्रभाव शामिल हो जाता है। शनि की सिफ़्त ठंडी और अन्धेरी है,पानी वाली चीजों और बहने वाली चीजो पर यह अपना असर देता है,सरसों के तेल को देर में जमा पाता है,सबसे अधिक असर पानी वाली चीजों पर देता है। मन का रूप पानी की तरह से है,मन का कारक चन्द्रमा है,चन्द्रमा के आगे और चन्द्रमा के साथ तथा चन्द्रमा के पीछे अगर शनि है तो जातक की मानसिक दशा का फ़्रीज होना जरूरी है। शनि का प्रभाव अगर धन पर है तो वह चल पूंजी को फ़्रीज कर देता है,जैसे ही शनि का प्रभाव लगन मे होता है जातक अपने निवास के लिये अपने कामो के लिये धन को खर्च कर देता है,अधिकतर मामलों में जातक अपने हमेशा के कमाने के साधनों के लिये भी मशीनी उपकरण और अन्य कामों के प्रति धन को खर्च देता है,इस प्रकार से धन तो होता है लेकिन अचल सम्पत्ति के कारकों के रूप में होता है,जातक को अक्समात पहले किये गये खर्चे के कारण हाथ खुला होता है तो वह जो भी पास में होता है उसे खर्च कर लेता है,उसका ध्यान अधिकतर मामलों में घर की तरफ़ जनता की तरफ़ वाहनो की तरफ़ किसी नई तकनीकी या कार्य वाली विद्या की तरफ़ होती है,इसके अलावा वह अपने ठंडे स्वभाव और धन की तंगी के समय अपने अपनी माता को और अपने जान पहिचान के लोगों को देखता है,इस प्रकार से देखने से वे लोग काम नही आते है,और आते भी है तो उनका भी धन जातक के द्वारा बरबाद हो जाता है,इस तरह से आगे की सहायता भी मिलनी बन्द हो जाती है,माता और मकान तथा जानकार लोगों के बाद शनि की निगाह कर्जा दुश्मनी बीमारी वाले भाव में जिसे छठा भाव कहते है में जाती है,वह कर्जा लेता है कर्जे को लेने के समय वह जो वायदा करता है वह वायदा पूरा नही हो पाता है परिणाम में लोगों से दुश्मनी हो जाती है। अधिकतर काम नही करने या अधिक काम करने के बाद कर्जा आदि चुकाने की आफ़त में जातक पर शरीर का श्रम अधिक पडता है,वह भोजन को सही तरीके से कर नही पाता है अथवा भोजन के अन्दर तामसी चीजें जो भूख को मारने वाली होती है अथवा अधिक काम को जल्दी करने के चक्कर में जातक उन वस्तुओं का सेवन करने लगता है जो कभी भी सेहत के लिये अच्छी नही होती है,जैसे पान तम्बाकू गुटका बीडी सिगरेट गांजा अफ़ीम और शराब जैसी लत लगा बैठता है,वह इन वस्तुओं को सेवन करने के बाद समझता है कि वह काम को अधिक कर रहा है लेकिन इन वस्तुओं के सेवन शरीर के किसी न किसी भाग में कोई खराबी आजाती है,जातक को धन देने की चिन्ता होती है इधर शरीर में बीमारियां लग जाने से अस्पताल आदि भी जाना पडता है,इस प्रकार से जातक को और अधिक परेशानी होती है। इसके अलावा जातक के दूसरे भाव का शनि जब अष्टम भाव को अपनी सप्तम पूर्ण द्रिष्टि से देखता है तो जातक को धन और खाने पीने के मामले में कोई भी अपमान सुनने में हिचकिचाहट नही होती है,कोई जातक का अपमान करता जाये और जातक को धन देता जाये तो उसे अपमान करने वाले से कोई गिला शिकवा नही होती है। इसी के साथ जातक को धन की आवश्यकता के समय किसी भी किसी भी रिस्क को लेने में भी हिचक नही होती है,वह किसी भी प्रकार की रिस्क धन के लिये ले सकता है। चोरी सेन्धमारी छल कपट और बेईमानी जालसाजी आदि काम करने में जातक अपने को माहिर समझने लगता है,इन कामों में उसे यह लगता है कि वह जल्दी से धन को कमा रहा है और अपने धन से दूसरे के धन को भी दे रहा है,साथ हे उसे खाने पीने को और जल्दी से धन कमाने के चक्कर में नीति अनीति कानून कायदा कोई भी पता नही होता है,लेकिन शनि जैसे ही वक्री होता है उसी समय उसके सभी राज जो उसने छल से कपट से किये होते है वे सभी सामने आने लगते है,इस प्रकार से जातक को बन्धन की सजा भी भुगतनी पडती है,अथवा पीछे के किये गये अपराधों के कारण या पीछे की गयी गल्तियों के कारण इस शनि के कारण जातक को कारावास जैसे कष्ट उठाने पडते है। इस स्थान की द्रिष्टि के बाद शनि की द्रिष्टि लाभ देने वाले साधनों पर पडती है,मित्रो दोस्तों बडे भाइयों बहिनो पुत्र वधू आदि पर पडती है,अधिकतर लाभ देने के मामले में और जातक के द्वारा स्वार्थी भावना को प्रकट करने या उपरोक्त लोगों से कोई छल कपट करने के बाद वह अपना विश्वास खो देता है,और जो लाभ काम करने के बदले में मिलना था वह बन्द हो जाता है और जो काम किया जाता है वह भी बन्द हो जाता है। इस मामले में अधिकतर देखा गया है कि जातक अगर संयम से काम ले तो ही बच पाता है वरना चन्द्र शनि की युति से तो जातक बच सकता है लेकिन चन्द्रमा से दूसरे भाव के शनि से जातक को बचना बहुत भारी पडता है।

शनि किस राशि में क्या क्या फ़्रीज करता है ?

शनि बारह राशियों में अपनी तरह से अलग अलग प्रभाव देता है। शनि जो भी प्रभाव देता है वह पहले गुरु और फ़िर मंगल तब जाकर चन्द्रमा और फ़िर शरीर पर अपना प्रभाव देता है। जैसे किसी जातक की मीन लगन या राशि है,तो जातक की साढेशाती शुरु होने पर शनि सबसे पहले मेष राशि में प्रवेश करेगा,और जातक की शान्ति को भंग करेगा,उस शान्ति को भन्ग करने का असर मालुम इस प्रकार से होगा जैसे जातक को अपने बाल काले करने का शौक बनेगा,जातक अपने सिर के ऊपर काले रंग की टोपी पहिनना शुरु कर देगा,उसे अपने बाल बढाने का शौक पैदा होगा,जातक का दिमाग अपने घर में नही लगेगा वह अपने को बाहर रखने पर बहुत सुखी अनुभव करेगा और जैसे ही घर के अन्दर प्रवेश करेगा उसकी बुद्धि बन्द सी हो जायेगी। उसके शांति वाले जितने भी काम है वे सब के सब रुकने चालू हो जायेंगे,जातक की यात्रायें चालू हो जायेंगी,वह यात्राओं में अपने शरीर को कष्ट देना शुरु कर देगा,जैसे उसके पास खर्चा करने के सीमित साधन होंगे आदि बाते मानी जायेंगे,इसके अलावा उसके लिये शांति देने वाले लोग स्वयं जीवित लोग होंगे,उसे किसी पूजा पाठ की जरूरत पडेगी तो वह किसी ऐसे व्यक्ति की राय को मानेगा जो तंत्र मंत्र और औघड शक्तियों से पूर्ण होगा,वह उस व्यक्ति के प्रति खर्चा भी करेगा और उसकी राय को भी मानेगा,वह औघड व्यक्ति जातक को तरह तरह के व्यवसायिक कारणों को कर्जा दुश्मनी और बीमारी के कारकों से जोड कर उसके मन को शांति देने के लिये बतायेगा। इसी प्रकार से जब शनि उसकी लगन में या राशि में प्रवेश करेगा तो जो भी लोग उसे सहायता देने वाले होंगे वे दूर होते चले जायेंगे,वह अपने कारणों से लोगों से दुश्मनी बनाता चला जायेगा,उसे कोई राय भी देगा तो उसे वह राय बेकार की लगने लगेगी। उसके जितने भी मित्र वर्ग के लोग होंगे वे उसके खिलाफ़ होते जायेंगे,वह जब अपने मित्र वर्ग की सहायता एक लिये जायेगा तो वे उसे स्वार्थी की उपाधि देंगे और अपने को दिक्कतों के समय में उससे बचने की कोशिश करेंगे। इस तरह से जो अच्छे साथ चलने वाले लोग भी होंगे वे उससे दूर होते जायेंगे। उसका खर्चा कमन्यूकेशन के साधनों पर कम होता चला जायेगा,कारण वह अपने सभी कमन्यूकेशन के साधनों को सीमित मात्रा में प्रयोग करना शुरु कर देगा आदि बातें देखी जा सकती हैं।

पारिवारिक लोग जातक को अपने लिये कैसा सोचेंगे ?

हरीराम को साढेशाती लगी है,और उसके सिर पर शनि का प्रभाव है,तो उसके परिवार वाले उसके लिये क्या सोचना चालू करेंगे इसका विश्लेषण बहुत ही समझने के लायक है। हरीराम की पत्नी जानकी देवी का शनि हरीराम की लगन से सातवां हो जायेगा उसकी जुबान तेज चलने लगेगी,वह कोई भी बात को चिल्ला कर करेगी,झल्लाहट उसकी आदत में आजायेगी,वह अपने परिवार वालों से भी बुराई मान लेगी उसके जितने भी पडौसी होंगे वह उनसे कटना शुरु हो जायेगी। इसी तरह से हरीराम का बडा भाई आलसी हो जायेगा,उसके लिये हरीराम के लिये काम करना एक तरह से आफ़त के रूप में दिखाई देगा,वह हरीराम के बारे में कोई भी बात पूंछने पर नकारात्मक ही जबाब देगा जैसे वह उसे जानता ही नही है वह कहाँ रह रहा है आदि इसी प्रकार की आदत हरीराम के दोस्तों की हो जायेगी वे भी हरीराम को याद करने में कतरायेंगे,वे केवल हरीराम को मेहनत के कामों में याद करेंगे और दोस्ती का फ़र्ज नही निभाकर उसके द्वारा किये जाने वाले काम के बदले उसके लिये खाने पीने का बन्दोबस्त करेंगे,उसके लिये दोस्त भी किसी मालिक की तरह से व्यवहार करेंगे। हरीराम का छोटा भाई भी हरीराम को निठल्ला समझना चालू कर देगा,वह उसके लिये किसी भी काम के बदले में अपने दोस्तों से अपने मिलने वालों से अपनी गाथा सुनायेगा कि वह अपने बडे भाई के लिये अमुक काम में सहायक बना है अमुक सहायता की है तब जाकर उसके बडे भाई हरीराम की औकात बची है। हरीराम की इस औकात को देखकर हरीराम की माता को मेहनत वाले काम करने का अन्दाज हरीराम का शनि देगा,वह अपने पुत्र के लिये मेहनत से उसे पालने पोषने की कोशिश करेगी,वह हरीराम की पत्नी से किसी न किसी बात से लडने की कोशिश करेगी,हरीराम का शनि अपने कंट्रोल में अपनी माता को रखना चाहेगा,जिससे जो लोग उसकी माता से उसके बारे में पूंछेगे तो वह उन्हे मना कर देगी कारण उसे समझ में आयेगा कि जो लोग भी हरीराम को पूंछने के लिये आते है वे सभी उससे कुछ मांगने या तकादा करने के लिये आ सकते है,हरीराम का जो भी निवास का घर है वह पहले जैसा नही मिलेगा,उसके अन्दर कचरे और आलसीपन के कारण साफ़ सफ़ाई का बन्दोबस्त फ़ेल हो जायेगा,हरीराम की पत्नी का मानसिक हाल अन्धेरे में जाने के कारण और घर के अन्दर कोई भी सामान नही बचने से तथा भोजन दवाइयों के अन्दर खर्चा होने से वह मानसिक रूप से ठंडी हो जायेगी। यही हाल हरीराम के बडे बेटे का होगा,वह अपने पिता के परिवार और परिवार की मर्यादा को छोड कर बिना धर्म और मर्यादा के काम करेगा,उसे केवल धन कमाने और लोगों से सम्बन्ध तभी तक अच्छे लगेंगे जब तक वह अपना स्वार्थ पूरा नही कर लेता है,जोर से चिल्लाने और अपने पिता से कोई भी काम करने पर कई तरह के दोष निकालने का काम उसके छोटे बेटे का होजायेगा,हरीराम के साथ ही उसकी पत्नी का हाल भी हरीराम जैसा हो जायेगा,हरीराम के मामा को हरीराम की साढेशाती के समय कई तरह की मौत वाले कारणों से जूझना पडेगा,उनके लिये कोई भी जायदाद वाले काम फ़ायदा नही करेंगे वह जो भी काम करेंगे सभी बट्टेखाते में चलते जायेंगे। हरीराम के ताऊ को भी कोई न कोई बीमारी लगी रहेगी,वह कर्जा दुश्मनी बीमारी में फ़ंसते चले जायेंगे,वह भी अपने लिये कोई लोन या कोई नौकरी करने के लिये लालियत रहेंगे। हरीराम की मामी अपने ही घर वालों से लडना शुरु कर देगी,इस प्रकार से जो भी रिस्तेदार हरीराम से सम्बन्ध रखते होंगे सभी अपनी अपनी तरह के कष्ट भोगते हुये नजर आयेंगे।

कैसे लिया जा सकता है शनि की साढेशाती का फ़ायदा?

शनि कर्म का ग्रह है और कर्म करने पर यह अपनी चाल को धीमा रखता है तथा जातक के जीवन में कभी अन्धेरा नही आने देता है। शनि की सिफ़्त अंधेरी है वह अपने को अंधेरे में रखकर ही काम करता है,जैसे सूर्य दिन का राजा है तो शनि रात का राजा है,शनि के अन्धेरे मे ही चांद और सितारों को देखा जा सकता है सूर्य के उजाले में चन्द्रमा और तारों की कोई बिसात नही है। घनी आबादी वाले शहर में तारों को खुले रूप में नही देखा जा सकता है,उसका भी कारण एक माना जाता है कि जहां आबादी अधिक होती है,वहां वातावरण धुंधला हो जाता है,हवा के अन्दर अधिक धुंआ और धूल फ़ैल जाती है। शनि का निवास घनी आबादी वाले क्षेत्र में होता है,वह जहां भी कच्ची बस्तियां होती है वही शनि का आधिपत्य माना जाता है,शनि की दशा अगर किसी शहर के ऊपर लगती है तो शनि अपना पूरा जोर उस शहर के ऊपर अपने प्रकार से लगा देता है जैसे सर्दी में अधिक सर्दी पैदा करना और बादलों आदि की उपस्थिति से सूर्य की रोशनी को कम करके रखना आदि बातें मानी जाती है। शनि जब बारहवें भाव में आता है तो सम्पत्ति पर जो पहले खर्च किया होता है उसकी वसूली लेने के लिये अपना प्रभाव देता है,और जो लोग वसूली देने से डरते है या कोई लिये गये कर्जे को चुकाने में बदसलूकी करते है शनि उनके लिये कई तरह के उपाय और सामने कर देता है जैसे कि जिन्होसे कर्जा लिया था उनसे दुश्मनी बना देना और तरह तरह के आक्षेप विक्षेप लोगों से लगवाकर जेल तक की हवा खिलवा देना आदि बातें मानी जाती है,इसलिये जब जातक कोई लिया गया धन चाहे वह किसी से भी लिया गया हो उसे चुकाने के लिये मेहनत करता है तो धन के बदले में शनि अपनी आदत के अनुसार व्यक्ति के अन्दर काम करने की विद्या का पूरा असर देता है,व्यक्ति अपने काम के दौरान पूरी तरह से होशियार होता जाता है और जो मेहनत वह करता है वह आगे जाकर जातक के लिये एक शिक्षा का रूप बनालेती है वह अपने द्वारा अगर उसी कार्य को करने के लिये सोचता है तो उसे अपने कार्य में सफ़लता मिलती है और वह अधिक से अधिक धन अपनी ईमादारी के कारण पैदा करने लगता है,अगर किसी प्रकार की बेईमानी से धन को बचा लिया होता है तो शनि अपने समय में उस धन को चोरों के द्वारा हरण करवा लेता है,जेल में डालकर धन को वकीलो और पुलिस के लिये खर्च करवाता है,इसके अलावा अगर उसे फ़िर भी धन को बचाने की और धन के लिये बेईमानी करने की आदत रहती है तो जातक को अस्पताल में लेजाकर शनि वाली बीमारियां देता है जैसे खाज खुजली पेट के रोग सिर के रोग और शरीर की रक्षात्मक प्रणाली को खत्म करने के बाद तरह तरह के रोगों को देने वाली बातें देखी जा सकती है।