Welcome to Padam Dhiman Website
The reverse card means egocentrism, unscrupulousness and no observance of the
rights of others. You should pay attention to not hurting other people, however, you must be careful that you do not become the sacrifice of other's arrogance!
कुछ भी कहिये आज की अहम की मात्रा आपको अपनी कमन्युटी में कुछ उल्टा सीधा करवा ही सकती है,अपने को थोडा सा संभाल कर रखने से बेचारे दूसरे लोगों को अपमानित नही होना पडेगा,इसके साथ ही आपको कुछ न कुछ इस अहम की कीमत चुकानी ही पडेगी,और यह कीमत कहीं आपके लिये बलि के बकरे का काम न कर जाये ध्यान रखना.प्रेम सम्बन्धों के मामले में भी देखने की जरूरत है आपका प्रेमी आजकल अपने दोस्तों की तरफ़ देख रहा है।
Today you are strained: your sword is ready to strike if somebody attempts to come to you too near. You are not capable to show your feelings. You are not capable to see the truth.
अरे भाई आपके अन्दर जो है उसे बाहर निकालने की कोशिश करो,अपने में ही मस्त रहकर दिक्कत हो सकती है, अकेले बैठ कर सोचने से और प्लान बनाने से कुछ नही बनने वाला है,जब तक हाथ पैर हिलाये नही जायेंगे और कल की सोच कर चला नही जायेगा तब तक आपकी मन चाही वस्तु कैसे प्राप्त होगी,शक करने वाली बीमारी को यहीं पर छोड दो जो जैसा करेगा वैसा उसे मिलेगा वाली बात को सोच कर अपने अनुसार अपने शरीर के लिये सोचना शुरु करो.
You can take today everything in an easy way, you will deal with the life playfully, and you will show yourself flexibly.
आज आपको सुलभता से सभी कुछ प्राप्त करने का दिन है,लेकिन आपकी आदत के अनुसार आप बातों में ही लगे रहेंगे,और सामने वाला वक्त निकल जायेगा,मनोरंजन के भाव दिमाग से निकालने में ही फ़ायदा है,आज आलस के कारण आपके पडौसी आपसे कुछ फ़ायदा उठाने की कोशिश में है ध्यान रखना.
You are picked up well: today you have the feeling that your life is fulfilled. You will be able to behave on a large-scale and indulgently.
ऐसा अगर जीवन में हमेशा होता रहे तो वास्तव में मजा आजाये,कोई कितना ही सुखी हो लेकिन उसे लगा रहता है कि उसे कहीं न कहीं से कोई दुख है,आज आपके पास जो समझ में आ रहा है वह अन्य के पास आज समझ में नही आयेगा,जो देखो वही आपकी सहायता के लिये भागा चला आ रहा है,कहने के बाद भी और बिना कहने के भी आपको सभी सहायतायें मिलती जा रही है,मुबारक हो.
You will be today witty, crucial and clever with your tasks.
अधिक चालाकी का मतलब होता है अपने को ही फ़ंसा लेना,शिकारी जाल लगाकर बैठा है,किसी न किसी बात से फ़ंसाने की कोशिश करेगा,इसलिये चुपचाप अपनी गुफ़ा में जाकर सोने में ही फ़ायदा है,जो भी सामने आजाये उसे लेकर ही अपने काम को चलाओ,अगर अधिक हाथ पैर फ़ैलाने की कोशिश की तो समझिये कुछ न कुछ जेब से या घर से चला ही जायेगा,टेन्सन करने की जरूरत नही है,तुम्हारे पास अभी सभी कुछ है,नगद की कमी है तो क्या हुआ कल नगद भी आयेगा.
An intelligent, objective and watchful woman could help you today in your matters.
माता लक्ष्मी सहायता के लिये सामने है उनकी कृपा को ले लो,कब से वे तुम्हारी तरफ़ देखे जा रही है,और आपको ख्याल ही नही है कि कौन तुम्हारा फ़ायदा करने के लिये सामने है। अपने जीवन साथी की बात को समझो और देखो कितनी फ़ायदा वाली बात सामने है,लोगों की सेवा उतनी ही की जाती है जितनी कि काम आ सके यह न हो कि वे लोग आपको अपना नौकर समझ बैठे,उतना ही मीठा बोलना अच्छा होता है जितना कि दाल में नमक,नमक में दाल मिलाने की आदत को बन्द करो.
Something bad will happen and that will affect you deeply. There are such situations in the life, they bring strength through sufferings.
कुछ न कुछ बुरा होने के आसार है अपने को संभाल कर चलने की जरूरत है लेकिन जो बुरा होगा वह आपको अन्दर तक झिंझोड कर रख देगा,जो आपके साथ पहले से बहुत ही घुल मिलकर चल रहे थे,उनकी दिमागी हालत लगता है ठीक नही है वे ही आपको अब ब्लैक मेल करने की सोच रहे है,एक कहावत का हमेशा ध्यान रखना कि जब काटता है तो अपना ही काटता है दूसरे तो सहायता कर देते है,"अपनो से बचो परायों से निपट लेंगे" वाली कहावत को कुछ समय तक लेकर चलो। आपको हर बडी मुशीबत एक नया पाठ सिखाकर जाती है.
You will be able to express today your ideas only with difficulties. Perhaps you will attempt to undertake the impossible things. You must orientate yourself to the reality!
देर आयद दुरुस्त आयद वाली बात को सभी जानते है,जो आपको व्यक्त करना है उसके अन्दर कठिनाई तो होगी लेकिन आपकी अभिव्यक्ति बहुत ही सटीक भी होगी,आप जो भी करना चाहते है उसके अन्दर कठिनाई तो आयेगी लेकिन मजबूती इतनी आयेगी कि वह लोग और आपका परिवार उसे याद रखेगा,किसी बडी बात को बोलना और अपनी परेशानी को लोगों से कहने की आदत को छोड दो अपनी भावनात्मक अभिव्यक्ति अपने पास ही रखना सही है,लोगों को आपकी बात चुभती है इस बात का जीवन में ध्यान रखना जरूरी है.
Today you can experience praise or recognition! You will be able to give good advises.
आज आपसे सलाह लेने वाला आपको हमेशा याद रखेगा,आपकी कन्सलटेंसी किसी का भी बहुत भला या बहुत बुरा कर सकती है,इसलिये जरा दिमाग को खोलकर ही सलाह देने की कोशिश करना,अपने काम की चिन्ता भी है और घर से बाहर जाने की चिन्ता भी है,लेकिन घर को छोडने की और चलते हुये कामो को त्यागने की जरूरत नही है,दो सप्ताह बाद आपको अचानक कार्य के अन्दर फ़ायदा होने लगेगा.
Today you could engage yourself to all sides, impatient and full passion. You must be cautious that your energy does not disperse as a soap bubble!
आज का दिन आपके लिये बहुत ही भागम भाग का है कोई भी आपको किसी तरह से प्रयोग करने की कोशिश करेगा,यहां तक आपकी पत्नी या पति भी आपके लिये आपको ऐन वक्त पर पंच करने की कोशिश करेंगे,आपकी बहादुरी की गाथायें तभी गायीं जा सकती है जब आप कौन सा अच्छा और कौन सा बुरा फ़ल मिलेगा इसलिये सोच कर ही अपनी शक्ति को जाया करते है,ऐसा नही हो कि आपकी बैटरी भी डिस्चार्ज हो जाये और आप केवल सोचते ही रह जायें.
ou will achieve something which proves afterwards as worthless. Attempts to control better your excessive pride!
अपने को बाहर तो ले जा सकते हो और इस दुनिया से जा भी सकते हो लेकिन उससे पहले यह भी सोचना जरूरी है कि कल का समय केवल आपका है,आप अभी दुविधा में है कि आप किसी का भी कुछ हित नही कर पायेंगे लेकिन आज हो सकता है कि आपके पास कोई साधन नही है लेकिन कल इतने साधन इकट्ठे हो जायेंगे कि उन्हे प्रयोग करने की फ़ुर्सत आपके पास नही होगी,हो सके तो अपने को बाहर की यात्राओं से अभी बचायें अन्यथा बेकार का ही खर्चा हो सकता है और बाद में आपके लिये जब साधन इकट्ठे हो जायेंगे तो उन्हे प्रयोग करने के लिये लगने वाली पूंजी की दिक्कत आपको ही आयेगी,अधिक प्रेम और भावना में नही फ़ंसना नही तो लोग काटने से भी चूकेंगे.
A fertile day is waiting for you! You will feel well in your family and in your professional activity you will feel encouraged and secure. What you undertake should develop well!
आपके सुनहले दिनो का आना शुरु हो गया है कुछ पुरानी बाते और कार्य ही रोडा बन रहे है जो जल्दी ही पूरे हो जायेंगे,इतना अधिक समय माफ़िक हो जायेगा जो पिछली बारह साल की तपस्या काम करने लग जायेगी,लेकिन आपके लिये यह भी ध्यान देना जरूरी है कि कहीं आप बेकार के कामों के अन्दर नही फ़ंस जायें नही तो यह सुनहला अवसर हाथ से निकल जायेगा,अभी आपके लिये कोई कानूनी दबाब सामने है जिससे आपके लिये कोई बैंक या विदेशी कर्जे का चुकाना भी जरूरी है.